भगवान् क्या हे
कुछ कहते हे ईशवर हे कुछ अल्लाह कुछ जीसस तो कोई कुछ और
कोई कहता हे मंदिर में हे कोई मस्ज़िद में कोई कहा तो कोई कहा
कोई तो कहता हे आसमान में हे कोई धरा में बताता हे
कोई कहता हे हर चीज़ में हे
कोई कहता हे हम सब में हे
महावीर ने कहा परमात्मा नहीं हे तो
बुद्धा ने कहा परमात्मा तो नहीं हे पर आत्मा भी नहीं हे
जब किसी कि जान बचती हे तो वो कहता हे भगवान् बचा लिया
जब कोई प्यारा हादसे का शिकार होता हे तो कहते हे भगवान् तूने क्या
किया
क्या भगवान् वही हे जो सुनामी के रूप में लोगो कि जाने लेता हे
क्या भगवान् वही हे जो बारिश के रूप में किसानो कि मदद करता हे
क्या भगवान् बहुत सारे हे
या भगवान् एक ही हे
या भगवान् हे ही नहीं
तो कौन हे जो इस पुरे ब्रह्माण्ड को चला रहा हे
भगवान् क्या हे
हिन्दू होने के नाते मुझे ये बताया गया कि ३३ करोड़ देवी देवता हे
अब में किसी से मिला नहीं पर मेने मान लिया
जो भगवान् करते थे सही हे
जो इंसान करे उसे तोला जाता हे इन्साफ के तराज़ू में भले वो २ शादिया
हो या युद्ध
और भी बाते बतायी गयी जिन्हे मान लेना मेरा काम था
भगवान् को किसने पाया केसे पाया ये कौन बताएगा
क्या शास्त्र पड़ने से ईश्वर मिलेगा
क्या भजन करने से मिलेगा
और मिलके करना क्या हे इंसान बने हे तो इंसान से ही क्यों न मिले उसी प्यार से जिस प्यार से ईश्वर से मिलने कि चाह हे भगवान् क्या हे अंत में क्या लिखू क्या भगवान् वो नहीं जो दुसरो कि मदद करता हे क्या भगवान् वो नहीं जो अपना खाना भी गरीबो में बाँट देता हे क्या भगवान् होने के लिए शक्तियो कि ज़रूरत हे या इंसान होने के लिए इंसानियत कि ये सवाल घूमता रहता हे खेर भगवान् सबका भला करे।
कुछ कहते हे ईशवर हे कुछ अल्लाह कुछ जीसस तो कोई कुछ और
कोई कहता हे मंदिर में हे कोई मस्ज़िद में कोई कहा तो कोई कहा
कोई तो कहता हे आसमान में हे कोई धरा में बताता हे
कोई कहता हे हर चीज़ में हे
कोई कहता हे हम सब में हे
महावीर ने कहा परमात्मा नहीं हे तो
बुद्धा ने कहा परमात्मा तो नहीं हे पर आत्मा भी नहीं हे
भगवान् क्या हे
जब कोई प्यारा हादसे का शिकार होता हे तो कहते हे भगवान् तूने क्या
किया
क्या भगवान् वही हे जो सुनामी के रूप में लोगो कि जाने लेता हे
क्या भगवान् वही हे जो बारिश के रूप में किसानो कि मदद करता हे
क्या भगवान् बहुत सारे हे
या भगवान् एक ही हे
या भगवान् हे ही नहीं
तो कौन हे जो इस पुरे ब्रह्माण्ड को चला रहा हे
भगवान् क्या हे
हिन्दू होने के नाते मुझे ये बताया गया कि ३३ करोड़ देवी देवता हे
अब में किसी से मिला नहीं पर मेने मान लिया
जो भगवान् करते थे सही हे
जो इंसान करे उसे तोला जाता हे इन्साफ के तराज़ू में भले वो २ शादिया
हो या युद्ध
और भी बाते बतायी गयी जिन्हे मान लेना मेरा काम था
भगवान् को किसने पाया केसे पाया ये कौन बताएगा
क्या शास्त्र पड़ने से ईश्वर मिलेगा
क्या भजन करने से मिलेगा
और मिलके करना क्या हे इंसान बने हे तो इंसान से ही क्यों न मिले उसी प्यार से जिस प्यार से ईश्वर से मिलने कि चाह हे भगवान् क्या हे अंत में क्या लिखू क्या भगवान् वो नहीं जो दुसरो कि मदद करता हे क्या भगवान् वो नहीं जो अपना खाना भी गरीबो में बाँट देता हे क्या भगवान् होने के लिए शक्तियो कि ज़रूरत हे या इंसान होने के लिए इंसानियत कि ये सवाल घूमता रहता हे खेर भगवान् सबका भला करे।
No comments:
Post a Comment